24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न स्थानों पर किया गया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थान पर पौधारोपण किया गया

जमालपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को जमालपुर और आसपास के क्षेत्र में विभिन्न संगठनों द्वारा अलग-अलग स्थान पर पौधारोपण किया गया. जिसमें लायंस क्लब ऑफ जमालपुर आदर्श ने स्टेशन परिसर में नवनिर्मित पार्क में पौधारोपण किया. स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि जिन लोगों ने आज पौधारोपण किया है. उन्होंने पौधों के संरक्षण की भी जिम्मेदारी उठाई है. कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के अध्यक्ष शिवलाल रजक ने किया. उन्होंने बताया कि सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर के अनुरोध पर रेल क्षेत्र में कार्यक्रम किया गया. इस दौरान गुलमोहर, जामुन और महोगनी के पौधे लगाए गए. मौके पर मनोज एंड्रियास, जितेश आंचल, आलोक कुमार, राजेश कुमार जुरासिक, हिमांशु शेखर, पिंकी पांडे, अरुण कुमार पांडे, अंशु मिश्रा, डॉ. सुमन राजा, बलविंदर सिंह अहलूवालिया आदि मौजूद थे. वहीं जमालपुर के डीजल शेड में सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल कृष्ण कुमार दास ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई. मालदा रेल मंडल की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि जमालपुर कार्यशाला दौलतपुर माल साइडिंग एवं अकरा नगर स्टेशन पर जमालपुर के अस्सिटेंट इंजीनियर के नेतृत्व में 3,250 पौधे लगाए गए. उन्होंने बताया कि पूरे मालदा मंडल में 25,000 पौधे का रोपण किया गया. अमृत मित्रा 2.0 योजना के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान तथा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में नगर परिषद जमालपुर के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के परिसर में पौधारोपण किया. जहां कार्यपालक पदाधिकारी विजयशील गौतम तथा स्वच्छता पदाधिकारी सोनम राज ने स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के साथ मिलकर 51 पौधे लगाए गए. साथ ही पौधे की सुरक्षा के लिए बंबू ट्री गार्ड भी लगाया गया. इसके अतिरिक्त पौधे की देखभाल के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रतिनियुक्ति किया गया. मौके पर नगर मिशन प्रबंधक राजीव कुमार, प्रेम शंकर यादव, मिथिलेश कुमार, रोहित कुमार, अमित कुमार आदि मौजूद थे. इधर अभाविप जमालपुर कॉलेज इकाई ने एसएफडी प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में कॉलेज कैंपस में 11 पौधे लगाये. साथ ही कॉलेज परिसर की सफाई की. कॉलेज अध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा कि यह दिन प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारियां को समझने और प्रदूषण जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर ध्यान देने का अवसर है. हम सभी को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने और टिकाऊ जीवन शैली अपनाने के लिए छोटे-छोटे कदम उठाए जाने चाहिए. मौके पर अभिषेक सिंह, इस्मिकी राज, कुणाल राज, अंकुश कुमार, आलोक कुमार, अनिकेत कुमार, दिव्या, रिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel