प्रतिनिधि, जमालपुर जमालपुर थाना क्षेत्र के सदर बाजार में दिनदहाड़े तीन उच्चकों ने एक बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीन कर भागने का प्रयास किया. जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उनके पास से बच्चे से छीना गया लॉकेट भी बरामद कर लिया. ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के जिमखाना रोड क्वार्टर संख्या चार आउट हाउस निवासी खुशबू देवी अपने बेटे के साथ वट सावित्री पूजा की खरीदने सदर बाजार पहुंची. इस दौरान तीन युवकों ने बालक के गले से बजरंगबली का सोने का लॉकेट छीनकर भागने लगे. महिला द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने तीनों उच्चकों को पकड़ लिया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिय ने तीनों उच्चकों को पकड़कर थाने ले गयी. इधर पीड़ित महिला द्वारा इसकी लिखित शिकायत थाना में की गई. जिसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उच्चकों में मो. मनु का पुत्र मो. शाहबाज उर्फ नेपाली, मो. राजा का पुत्र मो. भोलू और मो. महिम का पुत्र मो. सोनू शामिल है. तीनों सदर बाजार के रहने वाले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 106/25 दर्ज कर तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है