12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे 15 मिनट लेट रवाना हुई जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर

जमालपुर से साहिबगंज के लिए रवाना होने वाली 05416 डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर रविवार की सुबह अपने निर्धारित समय से करीब सवा दो घंटे विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई.

प्रतिनिधि, जमालपुर.जमालपुर से साहिबगंज के लिए रवाना होने वाली 05416 डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर रविवार की सुबह अपने निर्धारित समय से करीब सवा दो घंटे विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई. इसके अतिरिक्त कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से हुआ. जानकारी के अनुसार, 05416 डाउन जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर ट्रेन का जमालपुर से रवाना होने का निर्धारित समय प्रातः 7:05 बजे है, परंतु ट्रेन 9:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना हो पायी. बताया गया कि इसी ट्रेन का रैक शनिवार की रात्रि 03479 अप डेमू ट्रेन बनकर जमालपुर किया गया था. जिसमें ट्रेन रात्रि 20:00 बजे के निर्धारित टाइम से लगभग 20 मिनट विलंब से 20:20 बजे किऊल के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन वहां लगभग एक घंटा लेट से पहुंची. इसके बाद 03480 डाउन किऊल-जमालपुर डेमू ट्रेन भी किऊल से अपने निर्धारित समय रात्रि 22:30 बजे के बजाय 23:25 बजे रवाना हुई. जो जमालपुर अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 23:40 बजे के बजाय 2:35 बजे पहुंची. बताया गया कि इसके बाद ट्रेन को मेंटेनेंस के लिए भेज दिया गया और रविवार की सुबह इसी रैक का इस्तेमाल 05416 डाउन में किया गया. जिसके कारण यह ट्रेन लगभग 2 घंटे विलंब से जमालपुर से रवाना हुयी. इसके अतिरिक्त 13031 अप हावड़ा-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय मध्य रात्रि 12:29 बजे के बजाय 2:00 बजे जमालपुर पहुंची. 03236 डाउन दानापुर- साहिबगंज मेला स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 10:00 बजे के बदले एक घंटा विलंब से 11:10 बजे पहुंची. 03417 अप मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन निर्धारित समय 16:45 बजे से लगभग साढ़े 3 घंटे विलंब से चलकर से आयी. 05551 डाउन रक्सौल-देवघर स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय अपराह्न 14:55 बजे से लगभग 5 घंटे विलंब से चलकर पहुंची. 13424 डाउन अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 13:44 बजे से लगभग डेढ़ घंटे विलंब से चलकर 15:18 बजे आई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें