7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीती रात आयी तेज आंधी व मूसलाधार बारिश ने मचायी तबाही, कई स्थानों पर गिरे पेड़

बड़े पेड़ गिर जाने के कारण यातायात बाधित रहा.

मुंगेर शुक्रवार की रात आई तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने जहां मौसम को सुहाना बना दिया. वहीं तेज हवाओं और बारिश के कारण जिले के विभिन्न जगहों पर तबाही मचा दी. एक घर पर पेड़ गिरने से एक महिला की जहां मौत हो गयी. वहीं कई जगहों पर बड़े पेड़ गिर जाने के कारण न केवल यातायात बाधित हुआ, बल्कि आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस बीच तूफान और बारिश के बाद हेरूदियारा में लंबा जाम लग गया. शुक्रवार की रात अचानक आयी तेज आंधी के बाद बारिश के कारण सदर प्रखंड कार्यालय, सीताकुंड, हेरूदियारा, नयारामनगर आदि क्षेत्रों में कई बड़े पेड़ गिर गये. जबकि जिले के कई प्रखंडों में खेतों में खड़े फसल बर्बाद हो गये. इस बीच शहर में रात 9.30 बजे से 1 बजे तक विद्युत आर्पूति भी पूरी तरह ठप्प हो गयी. सदर प्रखंड कार्यालय समीप बड़ा पेड़ गिर जाने के कारण शुक्रवार की सुबह यातायात प्रभावित हो गया. कुछ ऐसा ही हाल सीताकुंड, शिवगंज आदि क्षेत्रों में भी रहा. जहां बड़े पेड़ गिर जाने के कारण यातायात बाधित रहा. इस बीच आंधी-तूफान के साथ बारिश के कारण हेरू दियारा से लेकर लखीसराय जिले के मेदनीचौकी तक जाम की स्थिति बन गयी. जो शुक्रवार दोपहर तक बनी रही. इस बीच जाम में फंसे वाहन घंटों तक एक ही जगह पर खड़े रहे. जबकि जाम में फंसे लोग पूरी रात परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel