जमालपुर रेल मंत्री के जमालपुर आगमन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. न केवल रेल मंत्री, बल्कि बिहार प्रदेश के दो-दो उपमुख्यमंत्री और स्थानीय सांसद भी उनके साथ थे. जिसे लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अर्लट मोड में थी. रेल मंत्री के आगमन को लेकर 2 दिन ही जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा रूट चार्ट निर्धारित कर लिया गया था. जबकि शुक्रवार को पूरे दिन जमालपुर में सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था दिखी. रेल मंत्री के आगमन को देखते हुए आम लोगों के लिए शुक्रवार की सुबह से ही जुबली बेल चौक से स्टेशन होते हुए लोको कॉलोनी रोड के 6 नंबर गेट तक को बंद कर दिया गया था. 6 नंबर गेट पर बैरियर लगा दिया गया था. जबकि जुबली वेल चौक पर दर्जनों पुलिस के जवान को तैनात किया गया था. जो स्टेशन की ओर जाने वाले वाहनों को बंशीधर मोड होते हुए सदर बाजार के रास्ते भेजते रहे. इधर सदर बाजार रोड से ऊपरी सड़क लोको कॉलोनी रोड को जोड़ने वाली सभी सड़कों को बैरियर लगाकर बंद कर दिया गया था. जिसके कारण सदर बाजार की तरफ से वाहन लोको कॉलोनी रोड तक नहीं जाने दिया जा रहा था. जुबली वेल चौक पर ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन थे. जबकि आदर्श थाना जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार लगातार गश्ती में लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है