26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमालपुर के रामपुर बस्ती में मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

जमालपुर थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. मामले में तीन हथियार कारीगरों को गिरफ्तार किया गया

19 अर्ध निर्मित पिस्तौल सहित हथियार बनाने के बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त

जमालपुर.

जमालपुर थाना पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. मामले में तीन हथियार कारीगरों को गिरफ्तार किया गया. जबकि 19 अर्धनिर्मित पिस्तौल सहित हथियार बनाने के बड़ी मात्रा में उपकरण बरामद किये गये. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार कारीगरों में जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती निवासी भारत सिंह का पुत्र बृजेश कुमार सिंह, मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 24 शादीपुर बड़ी दुर्गा स्थान निवासी महादेव प्रसाद शर्मा के पुत्र रवि कुमार उर्फ रवि शर्मा तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 महबूबनगर निवासी मो. महफूज का पुत्र मो. रेहान उर्फ बिट्टू शामिल है. उन्होंने बताया कि बरामद हथियार व उपकरण में अर्ध निर्मित देसी पिस्टल 19, अर्ध निर्मित बैरल 9, हैवी लेथ मशीन, एक हैवी मिलर मशीन, एक ड्रिल मशीन, दो मोबाइल व भारी मात्रा में कच्चा माल शामिल है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में जमालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel