8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शहीद सैनिकों की शहादत को किया गया याद

जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुंगेर में सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया. जिसमें काफी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया.

मुंगेर. जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुंगेर में सात दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया. जिसमें काफी संख्या में पूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों ने भाग लिया. सभी ने शहीद सैनिकों की शहादत को याद किया और श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. भूतपूर्व सैनिकों ने कहा कि यह सशस्त्र सेनाओं के प्रति गर्व और सम्मान प्रकट करने का दिन है. वर्ष 1949 से सात दिसंबर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान शहीद सैनिकों एवं उनके आश्रितों को इससे आर्थिक सहायता से सम्मानित किया जाता है, जो देश के सम्मान की रक्षा के लिए देश के सीमाओं पर बहादुरी से दुश्मनों का मुकाबला किया और अपना न्योछावर कर दिया झंडा दिवस के लिए बलिदान देने वाले शहीद दिवस एवं पूर्व सैनिक युद्ध विधवाओं सहित के आश्रितों के देखभाल करने के लिए मदद सुनिश्चित की जाती है. मौके पर जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के पदाधिकारी एवं सभी कर्मी शंभू कुमार, गोविंद कुमार शर्मा, मुकेश कुमार, छबीला यादव, रविंद्र कुमार भारती एवं पूर्व सैनिक के अध्यक्ष विपिन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel