कंट्रोल में है फल व ड्राई फ्रूट्स की कीमत, पैकेट बंद खजूर की खूब हो रही बिक्री
मुंगेर. रमजान का पाक महीना रविवार से शुरू हो गया. जिसके कारण बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गया है. रोजेदार सेहरी व इफ्तार के लिए अपनी जरूरत के सामान खरीदने को लेकर पहुंच रहे हैं. किराना व फल की दुकान पर खरीदारों की भीड़ देखते ही बन रही है. हालांकि इस बार फल व ड्राई फ्रूट्स की कीमत पूरी तरह से कंट्रोल में है. जिसके कारण खरीदारी भी जोरों से हो रही है.सेहरी व इफ्तार को लेकर जमकर हो रही खरीदारी
बाजार पूरी तरह से रमजान की तैयारियों में रंग चुका है. फल, खजूर, ड्राई फ्रूट्स दुकानदारों ने अपने स्टॉल सजा रखा है. जबकि ठेला पर फलों की दुकान पहले की अपेक्षा कुछ अधिक ही दिखने लगी है. रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहला रोजा रखा. जो पूरे महीने अल्लाह की रहमत की दुआ करेगा. एक ओर जहां फलों की जमकर खरीदारी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर मैदा, दूध, खोये, घी, रिफाइंड, चीनी, नारियल के बुरादा से तैयार की गयी रोटी की बिक्री भी जोरों पर है. बाजारों में बकरखानी 50 से लेकर 100 रुपये तक के बिक रहे थे. जबकि अंगूर हरा 100 व काला अंगूर 160 रूपये किलो रविवार को बिका. सेब 120 से लेकर 150 रुपये किलो तक बिका. रविवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिन भर रोजा रखकर शाम में एक साथ मिलकर इफ्तार किया.टोपी की खरीदी हुई तेज
रमजान को लेकर टोपी की डिमांड बहुत बढ़ गयी है. क्योंकि रमजान के माह में मुसलमानों के लिए टोपी का बहुत महत्व है. बाजार में अलग-अलग तरह की टोपियां उपलब्ध हैं. इनकी कीमत क्वालिटी के हिसाब से 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है. टोपी में सबसे ज्यादा डिमांड नग वाला टोपी का हो रहा है. शहर के तोपखाना बाजार मस्जिद के समीप टोपी की कई दुकान सज गयी है. जहां पर लोग अपने-अपने पैकेट के हिसाब से टोपी की खरीद कर मस्जिदों में प्रवेश किया.सेवई की दुकान पर ही शुरू हो गयी खरीदारी
सेहरी और इफ्तार के समय फल, खजूर व अन्य व्यंजन के साथ ही सेवई का भी लोग सेवन करते है. जिसके कारण सेवई का डिमांड है और यहीं कारण है चौक-चौराहों पर इसकी दुकानें सज गयी है. तोपखाना बाजार मस्जिद के समीप, पूरबसराय में कई सेवई की दुकान है. जहां पर लाच्छा सेवई 140, फेनी 180 तो माकूती 160 रुपये किलो बिक रहा है. कुछ लोग सप्ताह भर के लिए सेवई खरीद कर अपने घर ले जा रहे है.
रमजान में खजूर की मांग में तेजी
30 दिनों तक रखे जाने वाले रोजों में खजूर एक खास फल माना जाता है. रमजान में सबसे ज्यादा बिकने वाले सामानों में खजूर सबसे ऊपर आती है. सऊदी अरब की खजूर पूरी दुनिया में एक्सपोर्ट की जाती है. वहीं खजूर मुंगेर में भी बिक्री के लिए आता है. ब्रांडेड कंपनी की खजूर लोगों को खूब भा रही है. जबकि जनरल खजूर भी बाजार में बिक रही है. बाजार के फल व ड्राई फ्रूट की दुकान पर अलग-अलग बेरायटी के पॉकेट बंद खजूर बिक्री के लिए सजा हुआ है. जिसकी कीमत 320 से लेकर 800 रूपये पैकेट है. जिसमें लगभग एक किलो खजूर होता है.
बाजार में फल की कीमत
खजूर – 320 से 800 रूपये किलो
सेब – 100 से 150 रूपये किलोअंगूर हरा – 120 रूपये किलो
अंगूर काला – 160 रूपये किलोकेला- 40 से 50 रूपये दर्जन
संतरा- 100 से 150 रूपये किलोमाल्टा – 100 रूपये किलो
खीरा देशी – 40 रूपये किलोखीरा डंकल – 20 से 30 रूपये किलो
मूली – 30 रूपये किलोतरबूज – 40 रूपये किलो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है