खाजपुरा के कप्तान रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच
तारापुर. शकुनी चौधरी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पार्वती नगर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय मां पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री का पहला सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया. 20-20 ओवर के मैच में मंटू इलेवन औरंगाबाद का मुकाबला चंदन इेलवन खाजपुरा के बीच हुआ. इस मुकाबले में खाजपुरा की टीम 15 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. खाजपुरा के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 178 रन का स्कोर खड़ा किया. टीम की ओर से हर्षित यादव ने 32 गेंद पर 53 रन और रोहित शर्मा ने 15 गेंद पर 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं औरंगाबाद टीम के गेंदबाज रोहित पावर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट और राज ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरंगाबाद की टीम 19.4 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम के आजाद खान ने 38 गेंदों पर 69 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी. इस प्रकार खाजपुरा की टीम 15 रन से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की. मौके पर मुख्य अतिथि खड़गपुर एसडीओ राजीव रौशन ने खाजपुरा के कप्तान रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार, ट्रॉफी और पांच हजार रुपये देकर सम्मानित किया. मैच में अंपायर की भूमिका विनोद माजी और अरशद अली ने निभाई तो तीसरे अंपायर सुरेंद्र नारायण सिंह थे. कमेंट्री पीएन शेखर, मुन्ना मुख्तार और दुर्गेश सिंह कर रहे थे. लाइव स्कोरिंग अमित सिंह और अमित चौबे ने संभाली. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में कॉलेज के निदेशक ई. रोहित चौधरी, सचिव धर्मेंद्र चौधरी, सौरव सिंह, कृष्णानंद चौधरी, कुणाल चौधरी, निर्मल सिंह, करण चौधरी, टूर्नामेंट कन्वेनर अमिताभ राजगुरु, विकास चौधरी, मो. तारिक, साहिल कुमार और राकेश की अहम भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है