8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फैकल्टी-पेरेंट्स मीटिंग में विद्यार्थियों के एकेडमिक प्रोग्रेस की दी गयी जानकारी

मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय फैकल्टी-पेरेंट्स मीटिंग का समापन रविवार को हुआ.

मुंगेर. मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय फैकल्टी-पेरेंट्स मीटिंग का समापन रविवार को हुआ. जहां इंजीनियरिंग के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने अपने बच्चों के एकेडमिक प्रोग्रेस की जानकारी ली. प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थी हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. कॉलेज उनकी शैक्षणिक और व्यक्तित्व विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि कॉलेज में लैब्स का आधुनिकीकरण, प्रैक्टिकल लर्निंग, प्लेसमेंट प्रिपरेशन, टेक्निकल क्लब गतिविधियां और मेंटरशिप सिस्टम को और मजबूत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ सकारात्मक, सहयोगपूर्ण और समझदारी भरा संबंध होना बहुत जरूरी है. अभिभावक रोज थोड़ा समय निकालकर बच्चों की पढ़ाई, लक्ष्य और चुनौतियों के बारे में बात करें. इससे छात्र का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका प्रदर्शन भी बेहतर होता है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे समय-समय पर मेंटर और विभागीय शिक्षकों से संपर्क में रहें, ताकि बच्चों की शिक्षा और व्यवहार दोनों पर संयुक्त रूप से ध्यान दिया जा सके. सहायक प्राध्यापक रजनीश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम दौरान लगभग 200 छात्रों के परिजनों ने संस्थान आकर अपने बच्चों के फैकल्टी सदस्यों से शैक्षणिक प्रगति, उपस्थिति, प्रैक्टिकल प्रदर्शन, प्रोजेक्ट वर्क, लैब गतिविधियों, अनुशासन और आगामी परीक्षाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel