हवेली खड़गपुर/असरगंज. जमीन विवाद संबंधी मामलों के निबटारे को लेकर शनिवार को खड़गपुर एवं असरगंज थाना परिसर में जनता दरबार लगाया गया. जहां कुल आधे दर्जन मामलों का निष्पादन किया गया. जबकि अन्य मामलों में दोनों पक्षों को नोटिस देकर अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया.
हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार,
भूमि विवाद को लेकर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में शनिवार को थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में राजस्व अधिकारी आशीष यादव एवं थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा की उपस्थिति में जमीन विवाद से संबंधित तीन मामलों का निबटारा किया गया. जबकि जनता दरबार में चार नये मामले प्रतिवेदित किये गये. वहीं नए तथा पूर्व के बचे मामलों में तीन मामले का निष्पादन दोनों पक्षों की सहमति से किया गया. जबकि अन्य मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गयी और दोनों पक्षों को अगले शनिवार को लगने वाले जनता दरबार में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. मौके पर एसआइ वीरेंद्र कुमार सिंह सहित अंचल कर्मी मौजूद थे.असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार,
असरगंज थाना परिसर में एसआई रणधीर कुमार सिंह की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया गया. जहां तीन नये मामले आये. मासूमगंज निवासी मयंक कुमार की पत्नी मीनू कुमारी ने रविंद्र कुमार पर आरोप लगाई कि उसने दूसरे व्यक्ति को जबरन जमीन का एग्रीमेंट कर दिया. जिसके बाद वह मेरे हिस्से की जमीन पर घेराबंदी करने लगा. विरोध करने पर मेरे साथ जोर जबरदस्ती पर उतारू हो गया. इस मामले में दोनों पक्षों को मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. वहीं अमैया गांव निवासी जयराम कुमार की पत्नी नीलम देवी ने बदरखा गांव के अरविंद कुमार सिंह एवं गोपीनाथ यादव का मामला दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है