30.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू के नये डीएसडब्ल्यू बनने पर सम्मान समारोह का किया आयोजन

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने प्रो. देवराज सुमन के मुंगेर विश्वविद्यालय का डीएसडब्ल्यू बनने पर स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया.

मुंगेर. शीतल आश्रम यादव छात्रावास पूरबसराय में शनिवार को अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने प्रो. देवराज सुमन के मुंगेर विश्वविद्यालय का डीएसडब्ल्यू बनने पर स्वागत सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रो. अनिल भूषण एवं संचालन संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. विनय कुमार सुमन ने किया. नरेश सिंह यादव ने कहा की देवराज सुमन की पहचान जमा लपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व समाजवादी नेता स्व. प्रो. भगवत प्रसाद यादव के पुत्र के रूप में होती है. देवराज सुमन छात्रों एवं समाज के निचले पंक्ति तक को विकास के लिए कार्य करेंगे. यूं तो डॉ. देवराज सुमन के कार्य क्षेत्र में मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज तक है, लेकिन मैं आरडी एंड डीजे कॉलेज का पूर्ववर्ती छात्र रहा हूं. उस समय के प्राचार्य आचार्य कपिल थे. वह कॉलेज का स्वर्णिम काल था, लेकिन आज कॉलेज का सभी भवन जर्जर स्थिति है, जबकि सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में कॉलेज में सुधार किया जाना चाहिए. प्रो. देवराज सुमन ने कहा की विश्वविद्यालय ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है. उसका निर्वाह ईमानदारी पूर्वक करने का प्रयास कर रहा हूं. विश्वविद्यालय के किसी भी कॉलेज के छात्र-छात्राओं को अपने पठन-पाठन के कार्यों के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा. मौके पर बालेश्वर प्रसाद यादव, नवीन कुमार यादव, आदर्श कुमार राजा, दिनेश कुमार यादव, मनीष कुमार, मो. शकील अहमद, प्रो. बमबम राय, डॉ रणधीर राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel