24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल एवं लिंकपथ निर्माण को लेकर होगा अनशन-सत्याग्रह

रविवार को भी मेंटनेंस के लिये सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली को काट दिया गया.

मुंगेर राष्ट्रीय उच्च पथ 80 में कंतपुर तथा गढ़ीटीकापुर में पुल एवं लिंकपथ निर्माण को लेकर 19 फरवरी को एकदिवसीय अनशन-सत्याग्रह किया जाएगा. उक्त निर्णय कंतपुर बगीचा में बालेश्वर मंडल की अध्यक्षता में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. बैठक में आसा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय केशरी ने कहा कि यहां पुल एवं लिंकपथ निर्माण न सिर्फ इसलिए आवश्यक है कि यह इस्टीमेट में है, बल्कि इसलिए भी आवश्यक है कि दस गांवों के लगभग दस हजार की आबादी को शिक्षा और खेती-बाड़ी के साथ यहां प्रस्तावित विश्वविद्यालय तथा स्टेडियम के मद्देनजर भी बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि वैसे भी आबादी को देखते हुए प्रत्येक दो-ढाई सौ मीटर पर पुल एवं लिंकपथ निर्माण जरुरी हो जाता है. पुल एवं लिंकपथ निर्माण संघर्ष समिति के अध्यक्ष रवीन्द्र मंडल एवं महासचिव प्रमोद मंडल ने कहा कि हम लोग कोई भी कुर्बानी देकर पुल एवं लिंकपथ हासिल करके रहेंगे. गौरी कुमारी तथा सुधा देवी सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि पुल एवं लिंकपथ नहीं मिलने पर एनएच का निर्माण कार्य रोक दिया जाएगा. मौके पर ललन कुमार पटेल, कुंदन मंडल, गीता बाबू, कामता प्रसाद, उपेन्द्र मंडल, हीरा लाल मंडल, शेखर पटेल, विद्या देवी, मीरा देवी, प्रेमलता देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें