11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेल मंत्री के जमालपुर आगमन को लेकर कारखाना संघर्ष मोर्चा ने की बैठक

रेल मंत्री के आगमन पर मोर्चा अपनी मांगों को रखेंगे.

जमालपुर मारवाड़ी धर्मशाला में गुरुवार को जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा की बैठक हुयी. जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने की. जहां 21 अप्रैल को रेल मंत्री के प्रस्तावित जमालपुर आगमन को लेकर रणनीति तैयार की गयी. साथ ही मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. संयोजक ने कहा कि संघर्ष मोर्चा जमालपुर कारखाना को निर्माण का दर्जा देने, कोच का कार्यभार देने, कारखाना को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड का दर्जा देने, यहां रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना करने, वाई लेग पर स्टेशन, सफियाबाद हॉल्ट को पुर्नस्थापित करने, स्टेशन के पूर्वी एवं पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ते हुए ऊपरी पथ का निर्माण, रेलवे की खाली जमीन पर स्टाल निर्माण कर युवाओं को आवंटित करने, रेलवे अस्पताल के आधुनिकीकरण एवं मंडल कार्यालय की स्थापना को लेकर संघर्ष कर रही है. रेल मंत्री के आगमन पर मोर्चा अपनी मांगों को रखेंगे. कन्हैया सिंह ने कहा कि मोर्चा अपनी मांगों के समर्थन में शांतिपूर्ण ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है, अगर प्रशासन इसके लिए पहल नहीं करती है तो मोर्चा रेल मंत्री का घेराव के लिए तैयार रहेगी. मौके पर कृष्णानंद रावत, रविकांत झा, डॉ. सुधीर गुप्ता, राजकुमार शर्मा, सत्यजीत पासवान, अशोक शर्मा, दिलीप रावत, चंदन साहू, प्रमोद ठाकुर, जॉनी पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel