– गुरुवार को पूरे दिन मॉडल अस्पताल में शिफ्ट होता रहा इमरजेंसी वार्ड का सामान मुंगेर लंबे इंतजार के बाद अब शुक्रवार से मुंगेर सदर अस्पताल में बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड आरंभ हो जायेगा. जिसके साथ ही अन्य वार्डों को भी धीरे-धीरे शिप्ट किया जायेगा. हलांकि बुधवार के शाम से ही सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड की ओर चल रहे एक्स-रे जांच केंद्र को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. जहां गुरुवार से ही मरीजों का एक्स-रे जांच आरंभ कर दिया गया है. गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड से कार्डियेक मॉनिटर सहित अलमारी व अन्य कई उपकरणों को मॉडल अस्पताल में बने इमजरेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया. जबकि शुक्रवार से यहां लगे 12 बेडों पर मरीजों को भर्ती किया जायेगा. मॉडल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर स्थित आर्ब्जबेशन कक्ष, ट्रायऐज कक्ष, ग्रीन येलो और रेड जोन कक्ष को गुरूवार को तैयार कर लिया गया है. बुधवार की शाम ही एक्स-रे जांच केंद्र को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया गया. अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमन कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड को शिफ्ट किया जा रहा है. शुक्रवार से मॉडल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों को भर्ती किया जायेगा. जबकि एक्स-रे जांच केंद्र को पहले ही शिफ्ट कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द ही अब ओपीडी सेवा भी मॉडल अस्पताल के नये भवन में आरंभ की जायेगी. जिसके बाद धीरे-धीरे अन्य सेवाओं को आरंभ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

