28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया विकसित कृषि संकल्प अभियान

कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर की दो टीमों ने मंगलवार को जिले के बरियारपुर व जमालपुर प्रखंड के छह गांवों में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया.

मुंगेर. कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर की दो टीमों ने मंगलवार को जिले के बरियारपुर व जमालपुर प्रखंड के छह गांवों में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां किसानों को कृषि से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी. कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान मुकेश कुमार ने बताया कि टीम-2 द्वारा बरियारपुर के रतनपुर, पड़िया तथा बरियारपुर दक्षिणी पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जबकि टीम-3 द्वारा जमालपुर प्रखंड के इंद्ररूख, चंदनपुरा तथा बांक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रत्येक टीम ने खरीफ मौसम में गांव विशेष के वातावरण, सिंचाई के साधन, खेती से सभी उपलब्ध सुविधा को ध्यान में रखकर वैज्ञानिक तकनीक एवं नवीनतम प्रजातियों से खेती के गुर की जानकारी दी गयी. साथ ही मिट्टी जांच के फायदे, खेत की उर्वरा शक्ति खेत की कैसे बनाये रखे. इसकी जानकारी किसानों को दी गयी. कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ब्रजकिशोर एवं उनकी टीम ने किसानों को भारत सरकार की योजनाओं एवं कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही किसानोपयोगी राज्य योजनाओं की जानकारी दी. डिप्टी पीडी आत्मा मुंगेर के रणधीर कुमार ने आत्मा के कार्यों को किसानों तक पहुंचाया. कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान प्रत्येक गांव से 10 किसानों का फीडबैक लिया जा रहा है. साथ ही कृषि के क्षेत्र में नवाचारों से किसानों को अवगत कराया जा रहा है. मौके पर डीएमडी नार्वाड सुमित कुमार, इफको सेल्स मैनेजर तथा आईटीसी मुंगेर की टीम मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel