मुंगेर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्व में ही किराये के मकानों में चल रहे जिले के 75 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये जमीन चयनित कर सूची सरकार को भेजी गयी थी. जिसमें से 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की निर्माण एजेंसी बीएमएसआइसीएल द्वारा 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये भवन निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली है. अब जल्द ही 8.40 लाख रूपये की लागत से प्रत्येक एचडब्लूसी के भवन का निर्माण कार्य आरंभ होगा.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के तहत जिले में कुल 152 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है. अबतक मात्र 44 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पास ही अपना भवन है. जबकि शेष 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किराये के कमरों में हो रहा है. इसमें कई एचडब्लूसी का संचालन तो खपरैल वाले एक कमरे के जर्जर किराये के मकानों में हो रहा है. विभाग के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने अबतक कुल 75 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये जमीन चयनित कर सूची विभाग को भेज दी है. विभाग द्वारा इन चयनित भूमि की स्वीकृति भी दे दी गयी है. अब निर्माण एजेंसी बीएमएसआइसीएल द्वारा इन 75 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के निर्माण को लेकर निविदा प्रक्रिया की जा रही है. जिसमें बीएमएसआइसीएल द्वारा 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली है.8.40 लाख की लागत से बनेगा प्रत्येक एचडब्लूसी
बताया गया कि जिले के जिन 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिये बीएमएसआइसीएल द्वारा निविदा प्रक्रिया पूर्ण की गयी है. उसमें जमालपुर का एक, तारापुर का एक, संग्रामपुर का दो तथा हवेली खड़गपुर का आठ एचडब्लूसी शामिल है. बीएमएसआईसीएल द्वारा प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण 8.40 लाख की लागत से किया जायेगा. जिसका निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ किया जायेगा. बीएमएसआइसीएल के परियोजना प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि 12 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. शेष के लिये निविदा प्रक्रिया की जा रही है. जिसे भी जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा.इन एचडब्लूसी के लिये जल्द आरंभ होगा निर्माण कार्य
हवेली
खड़गपुर
में एचडब्लूसी जमघट, खरिया, शिवपुर लोगांय, दरियापुर, शामपुर, बिलिया व बहादुरा,संग्रामपुर
में एचडब्लूसी भिखंडी व जाला,तारापुर
में एचडबलूसी विषय औरजमालपुर
में एचडब्लूसी कालारामपुर का निर्माण किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है