मुंगेर. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ कुमार रंजन के साथ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राम प्रवेश प्रसाद ने शनिवार को सदर अस्पताल में तंबाकू उत्पाद की बिक्री व सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर जुर्माना वसूला. तंबाकू उत्पाद का सेवन करने वाले चार लोगों से जुर्माना वसूल किया गया. एनसीडी पदाधिकारी ने बताया कि 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. विभाग द्वारा 20 मई से 5 जून तक जिले में तंबाकू निषेध को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इसके तहत तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों से संबंधित होर्डिंग, स्कूल व कॉलेजों में कैम्पेनिंग के अलावा प्रखंड व पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहीं सदर अस्पताल सहित विभिन्न स्कूल कॉलेज व मंडल कारा परिसर को तम्बाकू मुक्त करने हेतु येलो जोन बनाकर मार्किंग करायी गयी है. जिसमें शनिवार को कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का सेवन करने वालों का चालान काटा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है