मुंगेर : बीआर महिला महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष में गुरुवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के तस्वीर का लोकार्पण किया गया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अजीत कुमार ठाकुर ने बताया कि विगत वर्षों से यह अनुभव किया जा रहा था कि प्राचार्य कक्ष में बाबा साहब की तस्वीर होनी चाहिए. जिसे लेकर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर एनएसएस पदाधिकारी डॉ. वंदना कुमारी एवं महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापिकों के साथ बैठक की गयी थी. जिसमें निर्णय लिया गया था कि प्राचार्य कक्ष में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगायी जायेगी. जिसके तहत शुक्रवार को कार्यालय में बाबा साहेब की तस्वीर का लोकापर्ण किया गया. इस दौरान उन्हें नमन कर उनके द्वारा दिये गये संविधान के पालन और उसकी रक्षा का प्रण लिया गया. मौके पर एनएसएस पदाधिकारी डा. वंदना कुमारी के अतिरिक्त डॉ निर्मला कुमारी, डॉ अभय कुमार, डॉ. श्याम कुमार, डॉ. रामरेखा कुमार , डॉ. प्रीति कुमारी, डॉ. गौरी शंकर पांडे आदि मौजूद थे.
जेएमएस कॉलेज में लगाया छात्र सहायता केंद्र
मुंगेर – जेएमएस कॉलेज में गुरुवार को कॉलेज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने छात्रों की सहायता के लिए छात्र सहायता केंद्र लगाया. कॉलेज अध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि इस केंद्र का उद्देश्य कॉलेज में नए प्रवेशित छात्रों और अन्य छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं में मार्गदर्शन के साथ सहायता प्रदान करना है. सहायता केंद्र पर नए छात्रों को कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रमों और अन्य संबंधित जानकारी कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रही है. साथ ही छात्रों को छात्रवृत्ति, परीक्षा फॉर्म और अन्य प्रशासनिक कार्यों में सहायता किया जा रहा है. मौके पर ऋतिक कुमार, धीरज कुमार, सिंटू कुमार, शैलेंद्र कुमार, नीरज कुमार, अमन कुमार, प्रशांत कुमार, निशांत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

