मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में शुक्रवार को होमियोपैथीक मेडिकल कॉलेज के एक प्राचार्य को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. निगरानी विभाग की विशेष टीम ने प्राचार्य सरयुग कुमार को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. प्राचार्य पर एक छात्र से इंटर्नशिप सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांका जिले के एक छात्र ने होमियोपैथी कॉलेज से वर्ष 2007-2012 सत्र में पढाई की थी. छात्र को सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने के बदले में प्राचार्य ने रिश्वत की मांग की थी. छात्र ने इस संबंध में निगरानी विभाग से शिकायत की. निगरानी टीम के सदस्यों ने आज सुबह में छापेमारी कर प्राचार्य को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद निगरानी टीम अपने साथ प्राचार्य को लेकर पटना के लिए रवाना हो गई.

