17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार्य ने की बदहाल ऋषिकुंड को लेकर बैठक

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैठक करते आचार्य आलोक प्रतिनिधि, बरियारपुर योग गुरु बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य आलोक ने गुरुवार को बदहाल ऐतिहासिक तीर्थ स्थल ऋषिकुंड को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक सत्संग मंदिर गोसाइचक बरबरी टोला रतनपुर में हुई. जिसमें ऋषिकुंड के विकास पर चर्चा हुई और तीन सालों में […]

फोटो संख्या : 14फोटो कैप्सन : बैठक करते आचार्य आलोक प्रतिनिधि, बरियारपुर योग गुरु बाबा रामदेव के शिष्य आचार्य आलोक ने गुरुवार को बदहाल ऐतिहासिक तीर्थ स्थल ऋषिकुंड को लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक सत्संग मंदिर गोसाइचक बरबरी टोला रतनपुर में हुई. जिसमें ऋषिकुंड के विकास पर चर्चा हुई और तीन सालों में लगने वाले मलमास मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार हुआ. हरिद्वार पतंजलि योग पीठ से आये आचार्य आलोक ने कहा कि त्रेता युग में महत्व रखने वाले ऋषिकुंड का खासा महत्व है. जिसकी जानकारी मेले में आये श्रद्धालुओं एवं आसपास के लोगों को देना होगा. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के निर्देश पर ही वे ऋषिकुंड पहुंचे है और उनके निर्देश पर यहां के उत्थान के लिए कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि मेले में पतंजलि योग पीठ द्वारा योग शिविर भी यहां लगाया जायेगा. ग्रामीण अशोक कुमार, नीरज ने कहा कि सतयुग में पुष्कर में मलमास मेला लगा, द्वापर में राजगीर में मलमास मेला लगा और त्रेता युग में मुंगेर के ऋषिकुंड में मलमास मेला लगा. दोनों मेला पर सरकार की नजरें इनायत हो रही है लेकिन ऋषिकुंड में लगने वाले मेला पर सरकार की नजरे नहीं है. सरपंच गोपाल सिंह नेपाली ने कहा कि मेले के दौरान कुंड तक पहुंचने के लिए जो रास्ता है वह पुरी तरह जर्जर है. बैठक में ग्रामीण युवकों के सहयोग से मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल व सुरक्षा की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बरियारपुर उत्तरी पंचायत के उप मुखिया चंद्र दिवाकर कुमार शर्मा, चंद्रशेखर मंडल, बेचन पासवान, अविनाश कुमार, दिलीप कुमार दिवाना मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें