एनएसएस का विशेष समर कैंप 23 जून से मुंगेर . बीआरएम महिला कॉलेज के एनएसएस द्वारा 23 जून से कॉलेज परिसर में विशेष समर कैंप का आयोजन किया जायेगा जो 29 जून तक चलेगा. यह जानकारी एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रभा पॉल ने दी. डॉ दीपक कुमार दिनकर को कैंप के संचालन की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि कैंप में व्याख्यान, परिचर्चा, संगोष्ठी, वर्कशॉप, सेमिनार, साफ-सफाई, जागरूकता रैली, प्रभात फेरी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. ———————–दीवार देने से मना करने पर मारपीट फोटो संख्या : 11फोटो कैप्सन : घायल मुंगेर . वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी शंकर प्रसाद यादव को उसके पड़ोसियों ने पिटाई कर घायल कर दिया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल ने थाना में आवेदन देकर कहा कि उसके जमीन पर रामाकांत मिश्र, पितांबर मिश्र, जितेंद्र मिश्रा व अन्य के द्वारा मेरे जमीन पर दीवार खड़ा करने के लिए पीलर दिया जा रहा था. जब मैंने उसका विरोध किया तो वे लोग मेरे साथ मारपीट किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.————————अरुणेंद्र को मिला त्रिवेणी साहित्य सम्मान मुंगेर : साहित्यकार डॉ अरुणेंद्र भारती को साहित्य सेवा में विशिष्ठ योगदान देने के लिए महिमा प्रकाशन दुर्ग छत्तीसगढ़ की ओर से ‘ त्रिवेणी साहित्य सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया. सम्मान मिलने पर प्रो. शब्बीर हसन, छंदराज, विजेता मुदगलपुरी, गिरिजा शंकर नलिन, यदुनंदन झा, सुबोध छवि, विमल मिश्र ने अरुणेंद्र भारती को बधाई दी है.
22.छोटी-छोटी खबरें :-
एनएसएस का विशेष समर कैंप 23 जून से मुंगेर . बीआरएम महिला कॉलेज के एनएसएस द्वारा 23 जून से कॉलेज परिसर में विशेष समर कैंप का आयोजन किया जायेगा जो 29 जून तक चलेगा. यह जानकारी एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रभा पॉल ने दी. डॉ दीपक कुमार दिनकर को कैंप के संचालन की जिम्मेवारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement