प्रतिनिधि, टेटियाबंबर आजादी के बाद भी प्रखंड के धपरा गांव में आजतक बिजली नहीं पहुंच पायी है. जबकि ग्रामीण वर्षों से बिजली के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक गुहार लगाया. परंतु बिजली लोगों को नहीं मिल पाया. जिससे आज यह गांव लालटेन युग में जी रहा है. धपरा गांव की आबादी एक हजार के करीब है. गांव में बसने वाले अधिकतर महादलित परिवार से आते हैं. लेकिन आजतक इस गांव को बिजली से नहीं जोड़ा गया है. गांव में बिजली सुविधा मुहैया कराने के लिए ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाया लेकिन गांव में एक बिजली का पोल तक नहीं लगाया गया. पिछले तीन माह पूर्व प्रखंड के तुलसीपुर गांव में जब क्षेत्रीय विधायक नीता चौधरी पहुंची तो जदयू जिला उपाध्यक्ष गोरेलाल के नेतृत्व में धपरा गांव के ग्रामीण विधायक से मिल कर गांव को बिजली से जोड़ने की मांग की. तत्काल ही विधायक ने अधिकारियों से बात की और कहा कि तत्काल गांव में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल की जाय. उनकी पहल पर बिजली के खंभे तो गिरा दिये लेकिन कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पायी है. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. एसपी ने किया थाना का निरीक्षण टेटियाबंबर. शनिवार को आरक्षी अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने गंगटा सहायक थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थानाध्यक्ष लंबित मामलों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया. मौके पर थानाध्यक्ष शंभु पासवान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
आधुनिकता के दौर में भी धपरा गांव में नहीं पहुंचा बिजली
प्रतिनिधि, टेटियाबंबर आजादी के बाद भी प्रखंड के धपरा गांव में आजतक बिजली नहीं पहुंच पायी है. जबकि ग्रामीण वर्षों से बिजली के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक गुहार लगाया. परंतु बिजली लोगों को नहीं मिल पाया. जिससे आज यह गांव लालटेन युग में जी रहा है. धपरा गांव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement