फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सड़कों पर दिख रहा गरमी कर असर प्रतिनिधि , मुंगेर चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. लोगों को न तो दिन में चैन है और न ही रात में आराम. पसीना पोछते ही दिन -रात कट रही है. गरमी लोगों पर कहर बरपा रही है. सुबह सूर्य निकलते ही आग उगलना प्रारंभ कर देती है. चिलचिलाती धूप व गरमी ऐसी है कि लोगों को न घर में आराम मिल पा रहा है और न ही बाहर. पंखा और कूलर की हवा भी गरम निकल रही है. गरमी के कारण आम लोग जहां परेशान हैं, वहीं दैनिक मजदूरों की समस्या बहुत ही खराब है. गरमी के कारण रिक्शा चालक, ईंट भट्टा मजदूर, ठेला चालक की स्थिति तो देखते ही बनती है. इस चिलचिलाती धूप व गरमी में भी वे काम करने को विवश हैं. रिक्शा चालक व ठेला चालक दिन में वाहन को लगा कर वृक्ष की छांव में धूप से बचने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं. धूप का आलम यह है कि दोपहर में सड़कों पर वीरानी छायी रहती है. लोग घरों से नहीं निकलते है. अत्यधिक जरूरी काम होने पर ही लोग दोपहर में घर से निकल रहे है. सूर्य की किरणों में जब शाम 4-5 बजे के बाद कुछ तेज कम होता है तो लोग घरों से बाहर निकलते है. कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि गरमी ने हर वर्ग, हर तबके के लोगों को परेशान कर रखा है.
चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी ने किया बेहाल
फोटो संख्या : 15फोटो कैप्सन : सड़कों पर दिख रहा गरमी कर असर प्रतिनिधि , मुंगेर चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. लोगों को न तो दिन में चैन है और न ही रात में आराम. पसीना पोछते ही दिन -रात कट रही है. गरमी लोगों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement