प्रभात इंपैक्ट * प्रभात खबर ने 15 मई को उजागर किया था सदर अस्पताल में जंग खा रहे अग्निशामक यंत्र का मामला* 24 अग्निशामक यंत्रों की करायी गयी रिफिलिंग फोटो संख्या : 1फोटो संख्या : अस्पताल में लगा अग्निशमन यंत्र प्रतिनिधि , मुंगेरसदर अस्पताल में सभी 24 अग्निशामक यंत्रों की रिफिलिंग एवं पुराने यंत्रों को ठीक कराया गया. जिससे सदर अस्पताल में आगलगी की घटना से निबटा जा सके. लेकिन इस अग्निशमन यंत्र के संचालन की पूरी जानकारी अबतक स्वास्थ्यकर्मियों को नहीं है. इसके लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. विदित हो कि 15 मई के अंक में प्रभात खबर ने सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों एवं दफ्तरों में खाली पड़े व जंग खा रहे अग्निशामक यंत्रों की खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आयी और 15 दिन के भीतर सभी खाली पड़े अग्निशामक सिलिंडरों की रिफिलिंग करवायी. साथ ही पुराने व जंग खा रहे सिलिंडरों की मरम्मती भी करवायी. जिससे अब संभावित अगलगी की घटना को रोका जा सकेगा. अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन ने बताया कि सभी 24 अग्निशामक यंत्रों की रिफिलिंग करवा ली गयी है. शीघ्र ही अस्पताल के सभी कर्मियों को अग्निशामक यंत्र के इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. जिससे जरूरत पड़ने पर इस यंत्र के इस्तेमाल में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
BREAKING NEWS
अग्निशामक यंत्र की करायी गयी रिफिलिंग, पुराने का हुआ मरम्मत
प्रभात इंपैक्ट * प्रभात खबर ने 15 मई को उजागर किया था सदर अस्पताल में जंग खा रहे अग्निशामक यंत्र का मामला* 24 अग्निशामक यंत्रों की करायी गयी रिफिलिंग फोटो संख्या : 1फोटो संख्या : अस्पताल में लगा अग्निशमन यंत्र प्रतिनिधि , मुंगेरसदर अस्पताल में सभी 24 अग्निशामक यंत्रों की रिफिलिंग एवं पुराने यंत्रों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement