36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में विद्या मंदिर के बच्चों ने मारी बाजी

फोटो संख्या : 22,23,24फोटो कैप्सन : टॉपर विद्यार्थी प्रतिनिधि, मुंगेर सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर के बच्चों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय की छात्रा स्नेहा भारती ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त जहां जिले में टॉप पर रही. वहीं सिमरन 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त की. 90 से अधिक प्रतिशत […]

फोटो संख्या : 22,23,24फोटो कैप्सन : टॉपर विद्यार्थी प्रतिनिधि, मुंगेर सीबीएसइ 12 वीं की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर मुंगेर के बच्चों ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय की छात्रा स्नेहा भारती ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त जहां जिले में टॉप पर रही. वहीं सिमरन 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त की. 90 से अधिक प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 10 रही. जबकि 80 प्रतिशत से अधिक 12 छात्र-छात्राओं ने अंक प्राप्त किया. बच्चों के इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. परीक्षार्थी का नाम प्राप्त प्रतिशत स्नेहा भारती 96.6सिमरन 94.4स्वीटी 94.2अमिता नीरज 92.8नीली प्रिया 92.8शिवानी कुमारी 91.8प्रिया संथालिया 91.6प्रशांत कुमार 91.6मनीष कुमार 91.00अगम दयाल 90.2 भावना कुमारी 89.2रक्षिता 89.00स्मिता भारती 88.2 प्रिया सिंह 88.2हर्षदीप कुमार 87.6मेघा कुमारी 87.00मो. जफर 85.8 रिशु 83.6आयुष कुमार 82.2सोनू कुमार शर्मा 82.2गौरव कुमार 81.2मोनू रंजन 81.00आनंद कुमार 79.6शुभेंदु रंजन 79.00भावना मिश्रा 78.8चंदन कुमार 78.8सोनाली कुमारी 77.6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें