33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में लगे हैं ताले, शिक्षक कर रहे आराम

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बंद विद्यालय प्रतिनिधि , संग्रामपुर ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों के लिए 14 जनवरी तक विद्यालय में छुट्टी की घोषणा की है. लेकिन विद्यालय में शिक्षक मौजूद रहेंगे और शैक्षणिक कार्यों को छोड़ अन्य कार्य संचालित होंगे. लेकिन संग्रामपुर प्रखंड में प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय को ही बंद […]

फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : बंद विद्यालय प्रतिनिधि , संग्रामपुर ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों के लिए 14 जनवरी तक विद्यालय में छुट्टी की घोषणा की है. लेकिन विद्यालय में शिक्षक मौजूद रहेंगे और शैक्षणिक कार्यों को छोड़ अन्य कार्य संचालित होंगे. लेकिन संग्रामपुर प्रखंड में प्रधानाध्यापकों ने विद्यालय को ही बंद कर दिया है. जिसके कारण कार्यालय से संबंधित काम भी नहीं हो पा रहा. मंगलवार को जब प्रभात खबर की टीम ने कुछ विद्यालय का निरीक्षण किया तो स्थिति स्पष्ट हुई. कन्या मध्य विद्यालय संग्रामपुर के गेट में ताला लगा था और गेट के बाहर टोला सेवक दिलीप रजक खड़ा था. पूछने पर बताया कि यहां पुष्पा मैडम और राजेश सर आये थे. लेकिन 12 बजे तक अन्य शिक्षक नहीं पहुंचे तो सभी लोग घर चले गये. प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक कॉलोनी संग्रामपुर प्रखंड कार्यालय में संचालित है. वहां भी ताला लगा था. नियोजन कार्यालय के समीप धूप में बैठे पंचायत शिक्षक रंजीत कुमार से जब विद्यालय खुलने के संदर्भ में पूछा तो उसने बताया कि प्रभारी मैडम आयी थी और हाजरी बनाकर कार्यालय में ताला लगा कर चली गयी. मध्य विद्यालय कुसमार में कोई शिक्षक नहीं थे. विद्यालय परिसर का गेट तो खुला था लेकिन कार्यालय सहित अन्य कमरों में ताले लगे थे. मध्य विद्यालय चंदनिया और मध्य विद्यालय धनकुंडा को भी प्रधानाध्यापकों ने पूरी तरह बंद ही रखा. कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि अखबार में 14 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की गयी है. लेकिन शिक्षकों को विद्यालय आना है या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें