19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगताओं का आयोजन

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : प्रतिभागी बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर न्यू एरा चिल्ड्रेन एकेडमी केशोपुर नक्की नगर में सोमवार को खेल दिवस समारोह आयोजित हुआ. इसमें स्कूली बच्चों के बीच जलेबी दौड़, गणित दौड़, बैलून रेस, चम्मच रेस एवं अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता संपन्न हुई. नेतृत्व प्राचार्या प्रियंका वर्मा ने किया. उद्घाटन […]

फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : प्रतिभागी बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर न्यू एरा चिल्ड्रेन एकेडमी केशोपुर नक्की नगर में सोमवार को खेल दिवस समारोह आयोजित हुआ. इसमें स्कूली बच्चों के बीच जलेबी दौड़, गणित दौड़, बैलून रेस, चम्मच रेस एवं अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर की प्रतियोगिता संपन्न हुई. नेतृत्व प्राचार्या प्रियंका वर्मा ने किया. उद्घाटन दीप प्रज्वलित क र अभिभावक कमल किरण ने किया. विद्यालय के सचिव मनीष कुमार सहाय ने कहा कि खेल बच्चों में अनुशासन एवं प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करता है. मौके पर शिक्षिका मुन्नी मिश्रा, कुसुम गुप्ता, सुधा सहाय, क्षितिज, बबली एवं सर्वजीत उपस्थित थे. स्पर्धा प्रथम द्वितीय तृतीयबैलून रेस खुशी कृतज्ञ अक्षीत आयुश अंकिता नैतिकबिस्किट रेस अक्षीत कृतज्ञ नैतिकजलेबी रेस स्तुति स्वेता कृतज्ञगणित रेस शुभम स्नेहा मनीषलंबी कू द माजिद शिवम मुस्कानसूई धागा शिवम सुब्रत मुस्कानचमच रेस अभिषेक सुब्रत चिन्नी रस्सी कूद शिवम राधा प्रियाम्यूजिकल- चेयर के . किरण अनामिका मुकेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें