21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथ चिकित्सा को बढ़ावा दे रहा हरिओम होमियो

फोटो संख्या : 14फोटो संख्या : हरिओम होमियो पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष. प्रतिनिधि, मुंगेर होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से विभिन्न रोगों का इलाज सहज व सही माना जाता है. कहा भी जाता है कि होमियोपैथ बीमारी को जड़ से खत्म करता है. पूर्व बिहार में होमियोपैथ चिकित्सा को शहर से लेकर गांव तक हरिओम होमियो […]

फोटो संख्या : 14फोटो संख्या : हरिओम होमियो पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष. प्रतिनिधि, मुंगेर होमियोपैथ चिकित्सा पद्धति के माध्यम से विभिन्न रोगों का इलाज सहज व सही माना जाता है. कहा भी जाता है कि होमियोपैथ बीमारी को जड़ से खत्म करता है. पूर्व बिहार में होमियोपैथ चिकित्सा को शहर से लेकर गांव तक हरिओम होमियो कल्याणपुर द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है. मुंगेर जिले के एक सुदूर गांव बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर में डॉ दिनेश दूबे ने हरिओम होमियो का स्थापना किया और होमियोपैथ चिकित्सा के माध्यम से रोग मुक्त समाज बनाने का संकल्प लिया था. पिछले एक दशक के दौरान हरिओम होमियो की एक अलग पहचान स्थापित हुई और डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने पूर्व बिहार के मुख्यालय भागलपुर एवं औद्योगिक शहर बेगूसराय में हरिओम होमियो कल्याणपुर की शाखा खोल कर होमियोपैथ चिकित्सा को विस्तार देने का काम किया है. सामान्य रूप से लोगों की समझ में होमियोपैथ का कोई वृहत क्लिनिक नजर में नहीं रहता. किंतु कल्याणपुर, भागलपुर और बेगूसराय में जिस वृहत रूप से इसका विस्तार किया गया वह लोगों को काफी लाभ पहुंचा रहा है. रविवार को जब केंद्रीय होमियोपैथ परिषद के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह कल्याणपुर स्थित हरिओम होमियो पहुंचे तो उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार की वृहद व्यवस्था देख कर उसकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जरूरत है देश के गांव-गांव में इस प्रकार के होमियोपैथिक इलाज की व्यवस्था की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें