फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : योगा करते बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीम का रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर नया गांव जमालपुर में चयन किया गया. जमालपुर एवं मुंगेर के विभिन्न विद्यालयों के 19 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल है. यह दल आगामी 27 -28 दिसंबर को कोलकाता के साउथ दमदम सुरर मठ रवींद्र भवन हॉल में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरेंगे. मुंगेर योगा एसोसिएशन के तत्वावधान में बच्चों को चयनित किया गया. महासचिव निशांत झा ने बताया कि चयनित बच्चे केंद्रीय विद्यालय जमालपुर, पूर्व रेलवे प्लस टू महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर जमालपुर व मुंगेर तथा बीआर महिला कॉलेज के हैं. गत दो महीने से उनका प्रशिक्षण जारी था. चयनित बच्चों में मुंगेर के अभय, अक्षय, सुमित,पूजा, सुभांगी, शाल्वी और सुगंधा तथा जमालपुर के साहिल, नीलेश, अभिनव, संचित, राहुल, अंजली, संघल, किस्लय, रिसा, प्रीति, आशिष, बीआरएम कॉलेज की शिवानी शामिल है. बाल दल के कोच अरविंद माधव व बालिका दल की रेखा देवी होगी. जबकि टीम मैनेजर क्रमश: सचिव व पूजा होगी. निर्णायक के रुप में केंद्रीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भागीरथ आर्य थे. मौके पर दुर्गेश कुमार, संजीव कुमार, रंजीत सिंह, सुदर्शन कुमार सिंह तथा दीपक पंडित मुख्य रुप से उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जमालपुर के बच्चे कोलकाता में करेंगे प्रदर्शन
फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : योगा करते बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीम का रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर नया गांव जमालपुर में चयन किया गया. जमालपुर एवं मुंगेर के विभिन्न विद्यालयों के 19 छात्र-छात्राएं इसमें शामिल है. यह दल आगामी 27 -28 दिसंबर को कोलकाता के साउथ दमदम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement