जमालपुर : काली पहाड़ी की तराई में बरियाकोल सुरंग के निकट बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बियाडा का जमालपुर स्थित इकलौता औद्योगिक क्षेत्र बदहाल अवस्था में पड़ा है. इसकी स्थापना 80 के दशक में स्थानीय सांसद डीपी यादव के प्रयास से किया गया था.
Advertisement
दशकों से उपेक्षित पड़ा है बियाडा का औद्योगिक क्षेत्र
जमालपुर : काली पहाड़ी की तराई में बरियाकोल सुरंग के निकट बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार बियाडा का जमालपुर स्थित इकलौता औद्योगिक क्षेत्र बदहाल अवस्था में पड़ा है. इसकी स्थापना 80 के दशक में स्थानीय सांसद डीपी यादव के प्रयास से किया गया था. जमालपुर रेल कारखाना द्वारा बियाडा के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के […]
जमालपुर रेल कारखाना द्वारा बियाडा के उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के केंद्र सरकार के भरोसा पर यहां स्थानीय उद्यमियों ने पहल की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 4 दर्जन उद्यमियों को तब के पियाडा और अब बियाडा द्वारा 90 वर्षों के लिए लीज पर जमीन दी गयी थी. बताया जाता हैं कि तब वहां पेंट, इंजीनियरिंग वर्क्स, आयरन फरर्निस, सिरेमिक्स, अल्यूमिनियम उत्पाद, कृषि उत्पाद सहित लगभग 4 दर्जन इंडस्ट्रीज की स्थापना की गयी थी.
इन उद्यमियों को बिहार राज्य वित्त निगम ने भवन बनाने तथा मशीन लगाने के लिए करोड़ों रुपये उपलब्ध कराये थे. कार्यशील पूंजी अथवा वर्किंग कैपिटल राष्ट्रीयकृत बैंकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया गया था. किंतु बैंकों ने इस औद्योगिक क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा के पूर्ण अभाव का बहना बना कर उद्यमियों को कार्यशील पूंजी देने से साफ मना कर दिया. बताया जाता है कि इस बीच कुछ उद्यमियों ने बैंकों से वर्किंग कैपिटल भी प्राप्त किया. किंतु बिजली के अभाव एवं चोरी के कारण उनकी पूंजी ही समाप्त हो गयी. उद्यमी तब से अबतक कर्ज में डूबे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement