17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरा लाभ उठाने वाले दर्जन भर लाभुकों को रिकवरी नोटिस

धरहरा के नक्सल प्रभावित पंचायत माताडीह का मामला प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के लगभग दर्जन भर लाभुकों का इंदिरा आवास का दोहरा लाभ लेने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. ये लाभुक वित्तीय वर्ष 2005-06 के साथ ही वित्तीय वर्ष 2011-12 में भी इंदिरा आवास निर्माण के लिए […]

धरहरा के नक्सल प्रभावित पंचायत माताडीह का मामला प्रतिनिधि, धरहरा धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित माताडीह पंचायत के लगभग दर्जन भर लाभुकों का इंदिरा आवास का दोहरा लाभ लेने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है. ये लाभुक वित्तीय वर्ष 2005-06 के साथ ही वित्तीय वर्ष 2011-12 में भी इंदिरा आवास निर्माण के लिए राशि का लाभ लिया था. जांच में सच्चाई आने पर इन लोगों के विरुद्ध राशि रिकवरी का नोटिस जारी किया गया है. बीडीओ सूरज कुमार ने बताया कि माताडीह पंचायत के रामा देवी पति योगेंद्र यादव, दुखनी देवी पति नागेश्वर यादव, अनीता देवी पति अजय कुमार राम, सुनीता पति अशोक बिंद, ललिता देवी पति मनोज बिंद, छठिया देवी पति बुद्धन कोड़ा, सावित्री देवी पति उपेंद्र बिंद, मीना देवी पति सुनील सोरेने, कारी देवी पति रामसेवक बिंद, शीला देवी पति विनोद पासवान, सुशीला देवी पति योगेंद्र यादव एवं लीला देवी पति सुधीर बिंद को दोहरा लाभ लेने वाला पाया गया. जिससे राशि रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2005-06 में विशेष शिविर के तहत इन लोगों ने प्रति लाभुक के दर से 12,500 रुपये प्राप्त किये थे. किंतु दोबारा इन लोगों ने वर्ष 2011-12 में भी इंदिरा आवास का लाभ लिया. जांच के क्रम में इस दोहरे लाभ में शामिल अन्य की संलिप्तता भी उजागर हुई है. ये लाभुक यदि वित्तीय वर्ष 2005-06 की राशि वापस नहीं करते हैं तो उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उधर नोटिस मिलने वाले लाभुकों में खलबली मच गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें