फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : कंबल वितरण प्रतिनिधि , मुंगेर जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में शनिवार को जागरण धाम जंगली काली स्थान में ” वस्त्र दान महायज्ञ ” का आयोजन किया गया. जिसमें संदलपुर, झाझा टोली, नौलक्खा, हरपुर, बांक एवं कंचनगढ़ के पूर्व चयनित 41 असहायों को कंबल प्रदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जंगली काली स्थान प्रबंध समिति के अध्यक्ष भोला पासवान ने की. मुख्य अतिथि डॉ सूर्यनारायण प्रसाद यादव मौजूद थे. महायज्ञ का उद्घाटन गायत्री महामंत्र के समवेत उच्चारण के साथ वायु सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी विशेश्वर प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि समिति द्वारा विगत 14 वर्षों से किये जा रहे विविध प्रकार के सेवा कार्य समाज के दानवीरों के सहयोग हो रहा है. जो प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय कार्य है. डॉ सूर्य नारायण ने कहा कि जाड़े के दिनों में गरीबों के बीच कंबल का वितरण करना एक ईश्वरीय महान सेवा कार्य है. डॉ कपिलदेव प्रसाद यादव ने कहा कि संस्था द्वारा भीषण ठंड से राहत दिलाने के लिए पिछले 13 वर्षों से वस्त्रदान महायज्ञ चलाया जा रहा है. जिसमें चयनित असहाय व गरीबों के बीच गरम कपड़े दिये जाते है. मौके पर साध्वी सोखो देवी, सुरेश कुमार, जगदेव यादव, गौतम कुमार, त्रिवेणी पासवान सहित अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जनजागरण समिति का वस्त्र दान यज्ञ प्रारंभ, 41 गरीबों के बीच कंबल वितरित
फोटो संख्या : 13फोटो कैप्सन : कंबल वितरण प्रतिनिधि , मुंगेर जन जागरण एवं समाज कल्याण समिति के तत्वावधान में शनिवार को जागरण धाम जंगली काली स्थान में ” वस्त्र दान महायज्ञ ” का आयोजन किया गया. जिसमें संदलपुर, झाझा टोली, नौलक्खा, हरपुर, बांक एवं कंचनगढ़ के पूर्व चयनित 41 असहायों को कंबल प्रदान किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement