नगर परिषद के सभागार में प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक रही हंगामेदार
जमालपुर. नवगठित प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक बुधवार को नगर परिषद जमालपुर के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने की. जहां पदेन सचिव के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन थे. बैठक में सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर 20 सूत्री सदस्यों ने अधिकारियों को पूरी तरह से घेरा.बैठक काफी हंगामेदार रही. इस दौरान प्रखंड के अधिकारियों के विभाग की कार्यशैली पर समिति के सदस्यों ने जोरदार हमला बोला. स्थिति यह हो गयी की पदाधिकारी के इनकार करने पर समिति के सदस्यों ने सबूत और तथ्य प्रस्तुत करने की बात कही, जिसके बाद अध्यक्ष ने सदन को शांत कराया. इस दौरान जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, शौचालय, मनरेगा योजना, राशन कार्ड और वासगीत पर्चा के साथ अन्य सरकारी योजनाओं को लागू करने के दौरान होने वाली परेशानी को दूर करने पर चर्चा हुई. अमरजीत कुमार ने इटहरी पंचायत में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में पैसे लिये जाने की बात कही. नुरुल्लाह ने पूछा कि आखिर क्या कारण है कि प्रदेश के दूसरे अंचल कार्यालय कामकाज के निष्पादन मामले में प्रथम स्थान पर है, परंतु जमालपुर अंचल पिछड़ता जा रहा है. बैठक के आरंभ में ही सदस्यों ने सदन से मांग की की जिस विभाग के पदाधिकारी मौजूद नहीं हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाए. सदस्यों ने मांग किया की प्रखंड क्षेत्र में कितने लोगों को वासगीत पर्चा दिया गया है. इसकी सूची उपलब्ध कराई जाए. हालांकि इस दौरान पदाधिकारी का कहना था कि उनके विभाग में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार का मामला नहीं है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सदन को भरोसा दिलाया कि जो भी मामला जनता से संबंधित है. उसका लाभ वास्तविक लाभुकों को निश्चित रूप दिया जायेगा. आमजन के जो भी कार्य हैं. उसके पूरा होने में जो व्यवधान उत्पन्न होगा. उसे भी दूर किया जाएगा. हालांकि बैठक में बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए, जबकि मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी भी बैठक से अनुपस्थित थे. मौके पर सीओ उज्जवल चौबे, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक रामप्रवेश कुमार, आपूर्ति पदाधिकारी मितेश कुमार, शंकर कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार भुट्टो, मनीष गोस्वामी, विनय पटेल, मंटू दास, अशोक यादव, रवि रंजन उर्फ बब्बू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है