11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल-जल योजना के पाइप लीकेज से सड़क कीचड़मय, राहगीरों को हो रही परेशानी

हवेली खड़गपुर : नगर के वार्ड नंबर 11 स्थित एसडीओ आवास मुख्य पथ में नल-जल योजना के तहत सड़क की खुदाई कर अंडर ग्राउंड पाइप बिछाने का कार्य पिछले एक माह पूर्व किया गया था. लेकिन सड़क पर गड्ढे बन जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. जिससे स्थानीय लोग […]

हवेली खड़गपुर : नगर के वार्ड नंबर 11 स्थित एसडीओ आवास मुख्य पथ में नल-जल योजना के तहत सड़क की खुदाई कर अंडर ग्राउंड पाइप बिछाने का कार्य पिछले एक माह पूर्व किया गया था. लेकिन सड़क पर गड्ढे बन जाने से राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. जिससे स्थानीय लोग अपनी निजी राशि लगाकर इस सड़क को पत्थर एवं मिट्टी से समतलीकरण कराने का कार्य किया है.

लेकिन समय बीतने के साथ ही सड़क पर बिछाये गये पत्थर एवं मिट्टी धंस जाने से सड़क कीचड़मय में हो गयी है. जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों एवं साइकिल, मोटर साइकिल चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आश्चर्य की बात तो यह है कि यह अनुमंडल पदाधिकारी आवास का मुख्य सड़क है. बावजूद पदाधिकारी इस दिशा में कोई पहल नहीं किया जा रहा है.
बताते चलें कि बीती रात्रि शनिवार को एक वृद्ध साइकिल से सवार होकर इस सड़क से गुजर रहे थे, तभी सड़क कीचड़मय होने के कारण उनका साइकिल फिसल गया और गिर गये. जिससे उसके सिर में काफी चोट आयी. स्थानीय लोगों द्वारा उनका इलाज निजी चिकित्सक के यहां कराया गया.
स्थानीय निवासी चंदन कुमार, डॉ वशिष्ठ कुमार, ललन कुमार, प्रशांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से नल-जल योजना के तहत किये गये गड्ढों को भरवाने का कार्य पत्थर एवं मिट्टी से किया गया था. लेकिन पिछले तीन दिनों से रिमझिम बारिश एवं पाइप लीकेज होने के कारण मिट्टी धंस कर कीचड़मय हो गया है. जिससे राहगीरों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें