मुंगेर : पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में सोमवार से सूचना भवन स्थित जिला पंचायती राज प्रशिक्षण कक्ष में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ हुआ. उसका उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में पहले दिन सदर प्रखंड के ग्राम कचहरी सरपंच, उप सरपंच, न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिवों प्रशिक्षण दिया गया.
Advertisement
छोटे-छोटे विवादों का पंचायत स्तर पर हो निबटारा : डीएम
मुंगेर : पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में सोमवार से सूचना भवन स्थित जिला पंचायती राज प्रशिक्षण कक्ष में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला प्रारंभ हुआ. उसका उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश मीणा ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में पहले दिन सदर प्रखंड के ग्राम कचहरी सरपंच, उप सरपंच, न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिवों प्रशिक्षण दिया गया. […]
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत स्तर पर छोटे-छोटे विवाद से संबंधित मामलों को निष्पादित किया जाये. ताकि मामला कोर्ट नहीं पहुंचे. कोर्ट मामला आने पर दोनों पक्षों को आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक तौर पर परेशानी बढ़ जाती है. सबसे अधिक समय की बर्बादी होती है.
जबकि न्यायालय में भी मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. अगर गांव स्तर पर छोटे विवादों को आपसी सहमति से सुलझा लिया जाये तो बेहतर होगा. सरकार ने इसी के लिए ग्राम कचहरी की व्यवस्था की है. जहां कम खर्च में आप त्वरित न्याय प्राप्त कर सकते हैं. डीडीसी प्रशांत कुमार सीएच ने कहा कि वर्तमान समय में देश के न्यायालयों में 3 से 5 करोड़ मामले लंबित हैं. ऐसे अधिकांश मामले ग्राम स्तर पर सुलझाए जा सकते थे. जो न्यायालय में लंबित है.
आप दोनों पक्षों को कैसे नोटिस करें, दोनों पक्षों से लिखित प्रतिवेदन कैसे लेंगे इसकी जानकारी इस शिविर में दी जायेगी. सेवानिवृत्त न्यायाधीश कुमार विजय एवं चंद्रशेखर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को कानूनी जानकारी दी और मामलों का पंचायत में कैसे निष्पादन किस मामले का करें इसकी जानकारी दी. मौके पर एडीएम विद्यानंद सिंह, पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, डीटीओ रमाशंकर सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement