13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा ने सरकार की नीतियों के खिलाफ पीएम व सीएम का फूंका पुतला

जमालपुर : एनडीए सरकार की नीतियों के विरुद्ध राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय जुबली वेल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया. […]

जमालपुर : एनडीए सरकार की नीतियों के विरुद्ध राष्ट्रीय लोक समता पार्टी नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय जुबली वेल चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने किया.

उन्होंने बताया कि राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया. उन्होंने सरकार का विरोध करते हुए कहा कि आज डबल इंजन वाली केंद्र और राज्य की सरकार जनविरोधी नीतियों पर कार्य कर रही है. सरकार की नीतियों के प्रति अब आक्रोश आम जनता में दिखने लगी है.
सरकार दवाई, पढ़ाई, सिंचाई और कमाई के मामले में बुरी तरह फ्लॉप है. रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है, जिसके कारण नौजवान पीढ़ी बुरी तरह त्रस्त है. रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं और युवाओं में निराशा व्याप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में पुलिस व्यवस्था ध्वस्त होकर रह गयी है.
आए दिन अपराध से आम जनजीवन त्रस्त हैं. मुंगेर जिला में पहाड़ और पत्थर उद्योग बंद कर देने से हजारों मजदूर की रोजी-रोटी छिन गयी है. इतना ही नहीं जमालपुर की लाइफ लाइन कहलाने वाली रेल इंजन कारखाना भी अब बंदी के कगार पर पहुंच चुकी है. इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मुनीलाल मंडल, रविकांत झा, सुधीर मंडल, रामशरण विद्यार्थी, मृत्युंजय कुमार, संजय राऊत, मनोज कुमार और सनी कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें