जमालपुर : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए सक्षम परियोजना चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सीनियर ऑफिसर अपने अधीनस्थ जवानों को अवर मोटो यूनिटी एंड डिसीप्लिन की पाठ पढ़ा रहे हैं.
Advertisement
कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए चलाया जा रहा विशेष कैंप
जमालपुर : रेलवे सुरक्षा बल के जवानों के कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए सक्षम परियोजना चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत सीनियर ऑफिसर अपने अधीनस्थ जवानों को अवर मोटो यूनिटी एंड डिसीप्लिन की पाठ पढ़ा रहे हैं. सोमवार को भी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट यार्ड जमालपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. […]
सोमवार को भी रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट यार्ड जमालपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जहां पोस्ट इंचार्ज सुजीत कुमार यादव ने जवानों को उनके कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बताया गया कि इस दौरान जवानों को ट्रेन एस्कॉर्ट के समय आने वाली बाधाओं और उससे निपटने के उपाय के बारे में जानकारी दी गई. जवानों को यात्रियों के साथ सहानुभूति बरतने और मित्रवत व्यवहार करने की सीख दी गई. रेल यात्रा के दौरान सहायता हासिल करने वाले रेल यात्रियों को तत्क्षण यथासंभव सहायता देने को कहा गया.
यात्रियों के साथ चोरी की घटना के प्रति सचेत रहने और इस प्रकार की घटना की रोकथाम के प्रभावकारी उपाय के बारे में भी बताया गया. इतना ही नहीं रेल संपत्तियों की चोरी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और और सदा जागरूक रहने का भी पाठ पढ़ाया जा रहा है. पोस्ट इंचार्ज ने बताया कि इस कार्य में आइसी 2 इंस्पेक्टर फिरोज लगातार सक्रिय रूप से लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement