जमालपुर : एक ओर जहां सरकार स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाई गई परिवार कल्याण योजना की जिम्मेवारी भी तय कर दी गयी है. जिसके लिए प्रखंड स्तर पर यह जिम्मेदारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी गयी है. परंतु जमालपुर में परिवार कल्याण योजना के तहत जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए निर्धारित लक्ष्य फाइल के पन्नों में सिमट कर रह गया है.
Advertisement
परिवार नियोजन मामले में लक्ष्य से दूर है पीएचसी
जमालपुर : एक ओर जहां सरकार स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने में लगी हुई है, वहीं दूसरी ओर जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाई गई परिवार कल्याण योजना की जिम्मेवारी भी तय कर दी गयी है. जिसके लिए प्रखंड स्तर पर यह जिम्मेदारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपी गयी है. परंतु जमालपुर में परिवार कल्याण योजना के […]
जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर वित्तीय वर्ष 2018-19 में परिवार नियोजन योजना के अंतर्गत महिलाओं के बंध्याकरण और पुरुषों के नसबंदी के मामले में लक्ष्य से कोसों दूर रहा है.
जानकारी में बताया गया है कि प्रखंड के सभी 10 पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्र के कुल 36 वार्डों में इस योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर लाख प्रयास के बाद नतीजा काफी निराशाजनक रहा है. सबसे बुरा हाल तो पुरुष नसबंदी का रहा है. जहां पूरे प्रखंड में पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान महज तीन पुरुषों का ही नसबंदी हो पाया.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त आंकड़े में बताया गया है कि विगत वर्ष के लिए परिवार कल्याण योजना अंतर्गत महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी का लक्ष्य कुल 3,748 निर्धारित था. जिनमें पुरुष नसबंदी का लक्ष्य 60 तथा महिला बंध्याकरण का लक्ष्य 3,688 तय किया गया था. इस प्रकार प्रत्येक महीने पांच पुरुष नसबंदी तथा 307 महिला बंध्याकरण का टास्क मिला था. परंतु पूरे वर्ष के दौरान जहां मात्र 3 पुरुष नसबंदी वहीं 510 महिलाओं का ही बंध्याकरण किया जा सका.
कहते हैं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक
इस संबंध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि परिवार कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार के लिए लगभग हर स्तर से प्रयास किये गये, बावजूद कोई बेहतर नतीजा नहीं निकल पाया. आगामी वित्त वर्ष के दौरान लक्ष्य हासिल करने के भरपूर प्रयास किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement