28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजभाषा विभाग जमालपुर ने मनायी सुमित्रानंदन पंत की 126वीं जयंती

जमालपुर स्टेशन के रिजर्व लाउंज में शनिवार को राजभाषा विभाग ओपन लाइन जमालपुर ने छायावादी युग के प्रमुख स्तंभ सुमित्रानंदन पंत की 126वीं जयंती मनायी.

जमालपुर. जमालपुर स्टेशन के रिजर्व लाउंज में शनिवार को राजभाषा विभाग ओपन लाइन जमालपुर ने छायावादी युग के प्रमुख स्तंभ सुमित्रानंदन पंत की 126वीं जयंती मनायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर डीजल केके दास ने की. मुख्य अतिथि राजभाषा विभाग मालदा के वरीय अनुवादक विद्यासागर थे, जबकि विशिष्ट अतिथि बीआरएम कॉलेज के डॉ अभय कुमार और जमालपुर कॉलेज जमालपुर के डा. चंदन कुमार थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि हिंदी साहित्य में छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक स्तंभ सुमित्रानंदन पंत हैं. इस युग में जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा और सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का भी नाम शामिल होता है, इसीलिए उन्हें हिंदी साहित्य के छायावादी स्कूल के प्रमुख कवि माना जाता है. पंत ने कविता पद्य नाटक और निबंध सहित 28 प्रकाशित कृतियां लिखी है. सीनियर डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर ने कहा कि छायावादी कविताओं के अलावा पंत ने प्रगतिशील समाजवादी और मानवतावादी कविताएं भी लिखी. 1968 में सुमित्रानंदन पंत ज्ञानपीठ पुरस्कार पाने वाले हिंदी के पहले कवि बने. जिसे साहित्य के लिए भारत का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है. बाद में भारत सरकार ने उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया. अन्य वक्ताओं ने बताया कि सुमित्रानंदन पंत का जन्म 20 मई 1900 को हुआ था, जबकि उनका निधन 28 दिसंबर 1977 को हुआ था. 77 वर्ष के अपने जीवन काल में उन्होंने हिंदी साहित्य को समृद्ध बनाने में भरपूर योगदान दिया. इस दौरान राजभाषा विभाग द्वारा अप्रैल माह में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया. जिसमें स्टेशन मास्टर संजीव कुमार और स्टेशन कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार सिंह के अतिरिक्त डीजल शेड के कर्मचारी सुभाष पाठक, अभिषेक कुमार तथा ब्रिजेश प्रसाद शामिल थे. मौके पर राजीव कुमार, महेश अंजना, पल्लवी सेन, मंजू कुमारी, श्वेता कुमारी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel