मुंगेर : बिहार के मुंगेर में ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के कब्रगाह रोड में नववर्ष के स्वागत में चल रहे डांस कार्यक्रम के दौरान एक दर्शक ने जोश में आकर मंच पर चढ़ कर फायरिंग की. लेकिन अब नये साल में उसकी परेशानी बढ़ने वाली है. क्योंकि एसपी गौरव मंगला ने ईस्ट कॉलोनी थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कर फायरिंग करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
विदित हो कि 31 दिसंबर 2018 की रात पुराने साल की विदाई एवं नये साल के आगमन पर इस्ट कॉलोनी स्थित कब्रगाह रोड में आर्केस्ट्रा प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. देर रात कार्यक्रम अपने शबाब पर था और नृत्यांगना उत्तेजित करने वाले गीत पर ठुकमा लगा रही थी. दर्शक दीर्घा में डांस देखकर एक दर्शक भी जोश में आ गया. उसके पास पिस्टल था. जोश में आते ही पिस्टल लेकर दर्शक स्टेज पर चढ गया और नृत्यांगना के साथ डांस करने लगा. इसी बीच उक्त दर्शक ने पिस्टल निकालकर फायरिंग करना प्रारंभ कर दिया.
हालांकि, इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन,सार्वजनिक तौर पर फायरिंग की लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद खबर पूरे जिले में फैल गया. इसके बाद एसपी गौरव मंगला ने मामले पर संज्ञान लेते हुए ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी का निर्देश दिया.