मुंगेर उत्तरी किला गेट के जर्जर होने की आमजन से लगातार मिल रही शिकायत के बाद जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने इसकी मरम्मत को लेकर विभाग से पत्राचार किया था. जिसे लेकर सरकार द्वारा सुरक्षित घोषित स्मारक मुंगेर किला के उत्तरी किला गेट की मरम्मती को लेकर 10.27 लाख की राशि का आवंटन कर दिया है. जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तरी किला गेट के जर्जर होने की सूचना प्रायः प्राप्त हो रही थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए उसके मरम्मती के लिए विभाग को लगातार पत्राचार किया जा रहा था. इसके मरम्मती को लेकर विभाग द्वारा दस लाख सताईस हजार तीन सौ रूपये का आवंटन किया गया है. शीघ्र ही उत्तरी किला के मरमम्तीकरण का कार्य को भवन अंचल द्वारा प्रारंभ किया जायेगा. साथ ही उत्तरी किला गेट को सुरक्षित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है