23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मुखिया का तुगलकी फरमान, मासूम को पीटकर मरवाया! मरे हुए बेटे को खाने के लिए पूछती रही मां

Bihar News: नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र स्थित तुलसीपुर गांव में दो परिवार के बीच आपसी विवाद का मामला जब मुखिया के पास पहुंचा तो मुखिया ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया. आरोप है कि मुखिया के इशारे पर मां और मासूम को दूसरे पक्ष ने पीटा. जिसमें मासूम की मौत हो गयी.

Bhagalpur News: नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र स्थित तुलसीपुर गांव में एक अजीब घटना में चार वर्ष के बच्चे की हत्या कर दी गयी. मामले में गांव के मुखिया ने मारपीट करने का एक तुगलकी फरमान जारी किया. जिसके बाद विरोधी पक्ष के लोगों ने एक चार साल के बच्चे और उसकी मां की बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना के बाद दोनों को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी.

हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया एसपी ने फौरन मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस पदाधिकारी और सिपाही को मायागंज अस्पताल भेजा. जहां से फर्द बयान दर्ज कर पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने खुद परिजनों से फोन पर बात कर मामले की जानकारी ली और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया.

आपसी विवाद के बाद मुखिया की पंचायत

घटना शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है. मायागंज अस्पताल में मृत चार वर्षीय अरमान की मां सकीना खातून ने बताया कि शनिवार शाम उनका बेटा अरमान (4) घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी बगलगीर शमशेर बैठा का बेटा आकर उसके साथ मारपीट करने लगा. इस बात पर उन्होंने शमशेर बैठा की पत्नी से बच्चे को ले जाने के लिये कहा. इस बात पर शमशेर बैठा की पत्नी उन्हें भद्दी गाली देने लगी. जिसके बाद वह इस बात की पंचायती कराने के लिये तुलसीपुर के मुखिया उमेश कुमार यादव के पास पहुंची. जहां पहले से ही शमशेर बैठा, सद्दाम बैठा और शमशेर की पत्नी सकीना खातून बैठी हुई थी.

Also Read: Bihar Crime: भागलपुर में सरेआम लग रहा जुआ का फड‍़, विरोध करने पर कुख्यात अपराधी के भाई ने मारी गोली
बच्चे को पीटने का आदेश

सकीना खातून ने कहा कि जब उसने अपनी शिकायत मुखिया से कही तो मुखिया ने उल्टा उन्हें और उनके बच्चे को पीटने का आदेश दिया. जिसके बाद उक्त तीनों ने मिल कर उनकी और उनके बच्चे की पिटाई कर दी. जिसमें उनका बच्चा और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. बच्चे के मुर्छित होते ही सभी अभियुक्त वहां से फरार हो गये. जिसके बाद ग्रामीण व रिश्तेदारों ने उन्हें नवगछिया सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां से डाक्टरों ने बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह बच्चे की मौत हो गयी.

मां बेटे को जिंदा समझ खाने के लिये पूछती रही

नवगछिया के खरीक में हुए चार साल के बच्चे की हत्या मार्मिक है. मायागंज अस्पताल में मौजूद मृत बच्चे की मां को बेटे की मौत का यकीन नही था. बार बार वह अपने बच्चे का नाम लेकर कह रही थी अरमान खाना खाने के लिये उठो, यह कहते हुए वह बार बार मुर्छित हो जाती और फिर उठ कर अचानक बच्चे को चादर से ढंक कर लोगों को यह कह कर शांत रहने के लिये कहती कि अरमान अभी सो रहा है हल्ला मत करो.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel