Motihari: रक्सौल . भाजपा संगठन जिला महिला मोर्चा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सिंदूर यात्रा निकाली गयी, जिसका नेतृत्व करते हुए जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा ज्योति राज गुप्ता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का साहस एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक है. हम सबों को इस पर गर्व होना चाहिए. सेना के सम्मान में नारी शक्ति मैदान में, पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान होश में आओ, भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, नारी शक्ति जिन्दाबाद का नारा लगाते हुए श्रीमती गुप्ता ने कहा पिछले पिछले 11 वर्षों से नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को मॉडर्न एवं अत्यंत मजबूत बनाया है, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण आपरेशन सिंदूर है. भारतीय सेना ने पूरी दुनिया में भारत का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है. इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अनुराधा शर्मा, जिला मंत्री मीतू गुप्ता, महिला मोर्चा महामंत्री पूनम देवी, सोशल मीडिया प्रभारी पार्वती तिवारी, मंत्री नीता कुमारी, संगीता मिश्रा, रीता देवी, शालिनी गुप्ता, नीतू गुप्ता, ममता देवी, मीना देवी, रेणु देवी, पूजा देवी, सरस्वती देवी, रंजू देवी, अमृता शर्मा, मीरा कुशवाहा, ममता देवी, चंपा देवी, आशा देवी, रेणु गुप्ता, प्रिया गुप्ता एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है