20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बारात में हो रही मारपीट की घटना को ले ग्रामीणों की हुई बैठक, बनायी सुरक्षा कमेटी

बारात में डांस करने को लेकर हुए विवाद में गांव के कुछ हुड़दंगी लड़कों ने बारात में शामिल कई लोगों को पीटकर घायल कर दिया था

Motihari: रक्सौल .

प्रखंड के पुरंदरा पंचायत के पुरंदरा मौजे गांव में सोमवार की रात वार्ड नंबर 6 निवासी सोभरन पटेल की पुत्री की बारात में डांस करने को लेकर हुए विवाद में गांव के कुछ हुड़दंगी लड़कों ने बारात में शामिल कई लोगों को पीटकर घायल कर दिया था. हालांकि इस मारपीट में गांव के भी कुछ युवकों को चोट लगी है. सोमवार रात को हुई इस घटना के जैसे पहले भी गांव में कई और बारात में मारपीट की घटना देखने को मिली. गांव में बढ़ती इस समस्या को देखते हुए हाल में गांव के विकास के लिए बनी युवाओं की एक समिति ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर इस समस्या के समाधान पर चर्चा की. इस बैठक में सभी की सहमति से तय हुआ कि हाल की घटना में शामिल कुछ आरोपियों को चिन्हित कर उस पर कानूनी कार्रवाई के लिए 10 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भेलाही थाना में शिकायत पत्र देगा और गिरफ्तारी की मांग की जायेगी. साथ ही, गांव में गरीब या अमीर किसी भी व्यक्ति के बारात के दौरान जिम्मेदारी निभाते हुए गांव के हर लोग बारात की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बारात को गंतव्य तक पहुंचने में अपनी भागीदारी निभायेंगे. गांव में बढ़ती नशा कारोबार और नशे का शिकार होते युवाओं को बचाने के लिए पुलिस गश्ती के लिए थाना प्रभारी और जिला प्रशासन से मांग की जायेगी. इस बैठक में प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल, जिला पार्षद मो. नवी हसन, उप मुखिया शशि भूषण साह, पंचायत समिति भरत साह, वार्ड पार्षद शंभु मियां, अखिलेश यादव, ताहीर देवान समेत गांव के सैकड़ों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel