Motiharai:रक्सौल . नेपाल की पर्सा पुलिस ने हवाला के 12 लाख नकद नेपाली रुपए के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में पर्सा जिले के पकाहा मैनपुर गांवपालिका–2 निवासी 25 वर्षीय सुरेश कुमार बर्णवाल और भारत बिहार राज्य के बेतिया बकुलहर निवासी 19 वर्षीय सत्यम कुमार शामिल हैं. इस संबंध में जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के प्रवक्ता, पुलिस नायब उपरीक्षक किशोर लम्साल ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वीरगंज महानगरपालिका–21 स्थित परवानीपुर चौक से मधेश प्रदेश 03–029 प 4974 नंबर की मोटरसाइकिल की जांच के दौरान, एक काले रंग के बैग में छुपाकर रखे गए नेपाली एक हजार के 771 नोट (राशि 7 लाख 71 हजार रुपये) और पांच सौ के 858 नोट (राशि 4 लाख 29 हजार रुपये) बरामद किए गए हैं. यह कार्रवाई परवानीपुर पर्सा पुलिस चौकी से तैनात नियमित चेकिंग टीम द्वारा की गई थी. पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित दोनों युवकों को हिरासत में लिया है और नेपाल के कानून के मुताबिक मुलुकी अपराध संहिता, 2074 की धारा 125 (क) के तहत (हुण्डी संबंधी लेनदेन प्रतिबंधित) आरोप में पर्सा जिला अदालत से तीन दिन की रिमांड लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

