26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: कार में छुपा कर नशीली दवा ले जा रहे दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नशीली दवाओं के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए नेपाल पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है.

Motihari: रक्सौल . नशीली दवाओं के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए नेपाल पुलिस की टीम ने भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है. नेपाल के बारा जिला अंतर्गत अमलेखगंज की पुलिस द्वारा जितपुर सीमरा उपमहानगरपालिका के वार्ड नंबर 21 अमलेखगंज पुलिस चौकी के चेक प्वाइंट पर वीरगंज से हेटौड़ा के तरफ जा रही बीआर01बीयू-3485 नंबर की कार को रोककर जांच की गयी. चेकिंग के दौरान काफी चालाकी से कार के अंदर छुपा कर रखे गये नशीली दवाओं को पुलिस ने बरामद कर लिया. कार के अलग-अलग भाग में की गयी जांच के दौरान पीछे की सीट के दाएं और बाएं गेट के बीच में कारपेट के नीचे छूपा कर रखे गये नशीली दवा का टैबलेट बरामद किया गया. कार से कुल 2160 पता नशीली दवा बरामद की गयी है, जिसकी संख्या 21 हजार 6 सौ है. वहीं कार के डिक्की के गेट के अंदर छुपा कर रखे गये अवस्था में 76 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप को भी बरामद किया गया है. छापेमारी कर नेतृत्व नेपाल पुलिस के वरिष्ठ नायक निरीक्षक धन प्रसाद श्रेष्ठ कर रहे थे. इस दौरान कार चालक वैशाली जिला के हुसेनारा वार्ड नंबर 12 निवासी 27 वर्षीय धीरज कुमार सिंह व उसी कार में सवार मोतिहारी जिला के कटगेनवा वार्ड नंबर 2 निवासी 18 वर्षीय चंदन कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि जिला पुलिस कार्यालय बारा के प्रवक्ता पुलिस अधिकारी विजय राज पंडित ने की है. दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है, वहीं कार को जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel