12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari : मधुबन नगर पंचायत में होंगे 12 वार्ड, नवगठित वार्डों का भेजा गया प्रस्ताव

नगर पंचायत मधुबन में बनने वाले 12 वार्डों नक्शा भी तैयार कर लिया गया है

मधुबन. नगर पंचायत पंचायत में 12 वार्ड होंगे.जिसका प्रस्ताव बनाकर जिला को भेजा वार्डों की सूची प्रकाशन के लिये विहित प्रपत्र नियम 29(1) के तहत 2011 की जनसंख्या के आधार पर प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूची जिला को भेजा गया है.नगर पंचायत मधुबन में बनने वाले 12 वार्डों नक्शा भी तैयार कर लिया गया है.जिसका सीमांकन कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मधुबन उत्तरी पंचायत व मधुबन दक्षिणी पंचायत के के हिस्सों को शामिल किया गया है.नगर पंचायत में राजस्व ग्राम विशुनपुर तारा 32 व मधुबन राजस्व ग्राम 85 को शामिल किया गया है.जिसकी कुल आबादी 2011 के अनुसार 16 हजार 391 है.वही 552.94 हेक्टेयर क्षेत्र नगर पंचायत में शामिल किया गया है.25 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट के द्वारा मंजरी मिली थी. जबकि नगर विकास व आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह 8 मई 2025 को अधिसूचना जारी की थी. जिसके बाद से नगर पंचायत के गठन की कवायद शुरू है. इस तरह बनाये गये हैं वार्ड : वार्ड नंबर 01 कुल आबादी -1269 अनुसूचित जाति -800 अन्य-469 चौहदी- उत्तर-सीवान एराजी नन्हकार दक्षिण-सीवान तालिमपुर पूरब-पानी टंकी हाईस्कूल पश्चिम- सीवान तालिमपुर वार्ड नंबर 02 आबादी- 1654 अनुसूचित जाति-440 अन्य-1214 चौहदी उत्तर-सीवान बाकी टीकम दक्षिण-एनएच 104 पूरब-एनएच 104 रोड पश्चिम-पानी टंकी रोड वार्ड नंबर 03 आबादी-1276 अनुसूचित जाति-860 अन्य-416 चौहदी उत्तर-एनएच 104 दक्षिण-इस्पेक्टर चौक से पुरानी बाजार रोड पूरब-थाना से पोस्ट आफिस रोड पश्चिम-चकिया-मधुबन रोड वार्ड 04 आबादी-1153 अनुसूचित जाति-50 अन्य-1103 चौहदी उत्तर-हरदिया पुल व नदी दक्षिण-अशोक चौक से रामनारायण सिंह शिक्षक का घर पूरब-नदी पश्चिम-एनएच 104 व मलंग चौक पोस्ट आफिस रोड वार्ड नंबर 05 आबादी-1287 अनुसूचित जाति-20 अन्य-1267 चौहदी उत्तर-तालिमपुर सीवान दक्षिण-सवंगिया सीवान से इंदिरा गांधी स्टेज से मेला बाजार पूरब-इंस्पेक्टर चौक से मेला बाजार रोड दक्षिण-सवंगिया से तालिमपुर सीवान वार्ड नंबर 06 आबादी 1417 अनुसूचित जाति-300 अन्य-1117 चौहदी उत्तर-इस्पेक्टर चौक से अशोक रोड दक्षिण-प्रोजेक्ट गर्ल स्कूल से मिल चौक पूरब-मिल चौक से अशोक चौक पश्चिम-मेला बाजार रोड वार्ड नंबर 07 आबादी-1375 अनुसूचित जाति-100 अन्य 1275 चौहदी उत्तर-अशोक चौक से रामनारायण सिंह शिक्षक के घर से नदी दक्षिण-प्रस्तावित वार्ड नंबर 9 पूरब-नदी पश्चिम-अशोक चौक से मेला बाजार रोड वार्ड नंबर 8 आबादी-1545 अनुसूचित जाति-80 अन्य-1465 चौहदी उत्तर-प्रोजेक्ट गर्ल हाईस्कूल से मिल चौक दक्षिण-वीरेंद्र पासवान के घर से पीर मुहल्ला पूरब-प्रमोद ठाकुर के घर से मिल चौक पश्चिम-मेला बाजार रोड वार्ड नंबर 09 आबादी 1505 अनुसूचित जाति-30 अन्य-1475 उत्तर-प्रस्तावित वार्ड 07 दक्षिण-मनिया पूरब-नदी पश्चिम-राजकुमार साह के घर से मिल रोड वार्ड नंबर 10 आबादी-1164 अनुसूचित जाति-30 अन्य-1134 चौहदी उत्तर-प्रस्तावित वार्ड 08 दक्षिण -मधुबन दरबार पूरब-मनिया पश्चिम मेला बाजार से आईटीआई कालेज वार्ड नंबर 11 आबादी-1386 अनुसूचित जाति-20 अन्य-1363 चौहदी उत्तर-आरसीसी पुलिया से मनिया दक्षिण-मेलाबाजार से आईटीआई कालेज पूरब-मनिया पश्चिम-प्रेम ठाकुर के घर से मेला बाजार रोड वार्ड नंबर 12 आबादी-1360 अनुसूचित जाति-20 अन्य-1340 चौहदी उत्तर में मेला बाजार सड़क दक्षिण में सीवान कोईलहरा पूरब-मधुबन टोला शमीम पश्चिम-मेला बाजार-माड़ीपुर रोड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel