26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: हथियार का डर दिखाकर लूट की घटना निकली झूठी

कुबरा पकड़िया में गाड़ी एवं नगद लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है.

Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के कुबरा पकड़िया में गाड़ी एवं नगद लूट की झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आया है. रविन्द्र प्रसाद ने 19 मई 2025 को थाना में आवेदन दिया था कि 18 मई की रात तीन लोगों ने हथियार का भय दिखाकर उसकी होंडा गाड़ी एवं नगदी पंद्रह हजार की लूट कर ली गयी है. आवेदन में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर05एएच-1888 बताया गया था. इसको लेकर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने मामले को गंभीरता से लिया और इसकी सूक्ष्म जांच किया जिसमे लूट की घटना फर्जी साबित हुई. इस संबंध में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि मामले में गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष टीम बनाई, टीम ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया. जांच में लूट की घटना झूठी पाई गई. पुलिस ने रविन्द्र प्रसाद से पूछताछ की पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसने कार लोन सेटलमेंट के लिए झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने रविन्द्र प्रसाद की होंडा गाड़ी को एचपीसी एल के पास ड्राइवर गाड़ी लगाकर फरार हो गया. गाड़ी के ड्राइवर को ज्योंहि पता चला कि गाड़ी मालिक झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने शनिवार की मध्य रात्रि की कार को बरामद कर थाना ले आयी.अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. झुठा आवेदन देकर पुलिस को गुमराह करने के आरोप में रविन्द्र प्रसाद पर प्राथमिकी की तैयारी चल रही है. जांच टीम में थानाध्यक्ष सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर मनीष राज, राजीव रंजन, अविनाश कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel