Motihari: हरसिद्धि : थाना क्षेत्र के मठलोहियर पंचायत के कटवाशी वार्ड नंबर 16 स्थित पोखरा में डूबने से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृतक बच्ची उसी गांव के जीवनजीत कुमार की पुत्री ब्यूटी कुमारी थी. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा, दरोगा रंजन मंडल, चौकीदार विनोद दास के साथ घटनास्थल पर पहुंच जांचोपरांत शव को मोतिहारी पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ब्यूटी बच्चों के साथ पोखरा के समीप खेल रही थी. उसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चली गई. डूबते देख बच्चे चिल्लाने लगें. इस दौरान ग्रामीण आकर ब्यूटी को निकाले. तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी. इसको लेकर थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

